श्रीडूंगरगढ़ टुडे 16 अक्टूबर 2025
धर्मचक्र प्रवर्तन दिवस के अवसर पर भीम आर्मी भारत एकता मिशन ने भादर मेघवाल पर फिर से भरोसा जताते हुए राजस्थान का बीकानेर जिला संयोजक नियुक्त किया गया है। संगठन की ओर से यह नियुक्ति पत्र प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र हटवाल ने जारी किया।
हटवाल ने नियुक्ति पत्र जारी करते हुए कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर और मान्यवर कांशीराम की विचारधारा को आगे बढ़ाने तथा संगठन को मजबूत करने के उद्देश्य से भादर मेघवाल को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।
भादर मेघवाल की पुनर्नियुक्ति पर संदीप भारतीय, पूर्व तहसील अध्यक्ष भीम आर्मी श्रीडूंगरगढ़ सहित भीम आर्मी श्रीडूंगरगढ़ के कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी। उन्होंने कहा कि मेघवाल का समाजसेवा के प्रति समर्पण और ईमानदारी संगठन के लिए प्रेरणादायक है।