श्रीडूंगरगढ़ टुडे 16 अक्टूबर 2025
तुलसी सेवा संस्थान कोलकाता द्वारा संचालित तुलसी मेडिकल एण्ड रिसर्च सेण्टर अस्पताल श्रीडँूगरगढ़ निजी क्षेत्र का अग्रणी अस्पताल है। यहां पर नित नए अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरण स्थापित कर क्षेत्र के रोगियों को आधुनिक सेवाएं दी जा रही है। इसी शृंखला में आज संस्थान में पूर्णतया स्वचालित (Fully Automatic ELITE580) सी.बी.सी. मशीन स्थापित की गई है।
यह अस्पताल निजी क्षेत्र में अत्याधुनिक उपकरणों से युक्त अग्रणी चिकित्सा संस्थान के रूप में पहचान बना चुका है।नई मशीन द्वारा एक साथ 50 रोगियों की सी.बी.सी. जांच की जा सकेगी। मशीन पूर्णतया कम्प्यूटराईज्ड ऑटोमेटिक है। मशीन में सैम्पल रखने के बाद सम्पूर्ण जांच मशीन द्वारा स्वतः की जाती है।इससे जांच रिपोर्ट तेज़ी से, अधिक सटीकता के साथ और बिना मानवीय त्रुटि के प्राप्त होगी।
मशीन का उद्घाटन संस्थान में प्रशासक सूर्य प्रकाश गांधी व समस्त चिकित्सकों की टीम ने किया इस अवसर पर ट्रांस एशिया कम्पनी के क्वालीफाईड इंजिनियरों द्वारा सम्पूर्ण प्रशिक्षण दिया गया।
संस्थान के अध्यक्ष भीखमचन्द पुगलिया व मंत्री धर्मचंद धाड़ेवा हमे शा आमजन को इस संस्थान के माध्यम से चिकित्सा के क्षेत्र में आमजन को सुलभ सेवायें उपलब्ध कराने हेतु तत्पर व प्रयासरत रहते हैं।
कार्यक्रम में उपस्थित समस्त कर्मचारियों ने अध्यक्ष व मंत्री किया।



