श्रीडूंगरगढ़ टुडे 17अक्टूबर 2025
नापासर थाना क्षेत्र के सींथल इलाके में गुरुवार देर शाम ग्रामीणों की सतर्कता से सतर्कता ने शिकार की एक बड़ी योजना पर पानी फेर दिया ऊंटगाड़ी चालक की सूझबूझ और एडवोकेट गणेश दान बीठू की त्वरित कार्रवाई से तीन शिकारियों को जाल और हथियार के साथ दबोच लिया
जानकारी के अनुसार, नापासर–गुसाईंसर रोड पर हिंगलाज माता मंदिर के पास तीन युवक वन्यजीवों के शिकार की तैयारी कर रहे थे। इसी दौरान सींथल निवासी कैलाश कुम्हार रोजाना की तरह अपनी ऊंटगाड़ी से खेळी में पानी डालने पहुंचे, तो उन्होंने वहां जाल बिछाते तीन संदिग्ध युवकों को देखा। शक होने पर उन्होंने तुरंत सरपंच प्रतिनिधि व एडवोकेट गणेश दान बीठू को सूचना दी।
सूचना मिलते ही गणेश दान बीठू मौके पर पहुंचे और वन विभाग व नापासर पुलिस को अवगत कराया। कुछ ही देर में सहायक वन संरक्षक सत्यपाल सिंह, महेश जाखड़, सहायक वनपाल सुरेंद्र कुमार और हेड कांस्टेबल मूलाराम की टीम मौके पर पहुंच गई।
टीम ने तीनों आरोपियों अनिल कुमार वाल्मीकि (18), पंकज कुमार वाल्मीकि (21) और गुलाबचंद उर्फ कालू (20) निवासी मोमासर बास, श्रीडूंगरगढ़ को पकड़ लिया। मौके से भारी मात्रा में जाल और हथियार बरामद किए गए।
तीनों को हिरासत में लेकर बीकानेर वन विभाग कार्यालय भेजा गया है, जहां पूछताछ जारी है।
सहायक वन संरक्षक सत्यपाल सिंह ने बताया कि 3 को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है और दो को और पूछताछ के लिए बुलाया गया है जिनमें एक नाबालिग है। उसके बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।
एडवोकेट गणेश दान बीठू ने कहा कि वन्यजीवों का संरक्षण सिर्फ विभाग की नहीं, बल्कि समाज के हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है। सींथल के ग्रामीणों ने यह साबित किया है कि सजगता और एकता से हर अपराध रोका जा सकता है।
इस कार्रवाई में रामगोपाल बिश्नोई, हरिराम खीचड़, ओमप्रकाश नाई, कमल पंचारिया, श्याम सुंदर स्वामी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।