Menu
श्री गोपाल गौशाला दुलचासर में दीपावली के पर्व पर भामाशाहों ने की गौसेवा लगाया खल मूंग चुरी का भोग  |  केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल सहित अनेक भाजपा नेता पहुंचे  गुसाईंसर बड़ा,विधायक सारस्वत के परिवार को दी सांत्वना  |  पढ़े दो खबरें एक साथ एक क्लीक में  |  सुबह देश और राज्यों से बड़ी खबरें एक साथ  |  22 अक्टूबर 2025 बुधवार गोवर्धन पूजा की हार्दिक शुभकानमाओं के साथ देखें आज का पंचांग व राशिफ़ल सहित विशेष जानकारियां पंडित नरेश सारस्वत रिड़ी के साथ  | 

श्रीडूंगरगढ़ सहित जिले भर में 92 रिक्त और नवसृजित उचित मूल्य दुकानों के लिए आवेदन आमंत्रित

Post BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost Banner

श्रीडूंगरगढ़ टुडे 17 अक्टूबर 2025

रसद विभाग ने जिले भर की कुल 92 रिक्त और नवसृजित उचित मूल्य दुकानों के लिए इच्छुक पात्र व्यक्तियों को प्राधिकार पत्र जारी करने हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं। जिला रसद अधिकारी श्री नरेश शर्मा ने बताया कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत बीकानेर शहर व ग्रामीण में रिक्त एवं नवसृजित सहित कुल 47 और जिले के तहसील क्षेत्र श्री डूंगरगढ़, नोखा, लूणकरणसर, छतरगढ़, पूगल, बज्जू, खाजूवाला, कोलायत एवं नगर पालिका क्षेत्र लूणकरणसर एवं श्री डूंगरगढ़ में कुल 45 रिक्त एवं नवसृजित उचित मूल्य दुकानों के लिए इच्छुक पात्र व्यक्तियों से प्राधिकार-पत्र जारी किये जाने हेतु सशुल्क आवेदन-पत्र आमंत्रित किए गए हैं।

बीकानेर शहर और ग्रामीण क्षेत्र में कुल 47 दुकानें शामिल हैं। इनमें बीकानेर शहर की 36 दुकानें विभिन्न वार्डों में और ग्रामीण क्षेत्र की 11 दुकानें लाखूसर, बीछवाल, नाल बड़ी, किलचू, गैरसर, खारा, रामसर, नौरंगदेसर, मूंडसर, कतरियासर व खारड़ा गांवों में स्थित हैं।

इसके अलावा जिले की अन्य तहसीलों में कुल 45 उचित मूल्य दुकानें रिक्त या नवसृजित हैं। इनमें श्रीडूंगरगढ़ नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड 6, 8, 10, 12, 19, 30 और आसपास के ग्राम ठुकरियासर, दुसारणा पंडरीक, सूडसर, पुंदलसर व जाखासर शामिल हैं। इसी प्रकार नोखा, लूणकरणसर, छतरगढ़, पूगल, बज्जू, खाजूवाला और कोलायत तहसीलों में भी विभिन्न ग्राम पंचायतों और वार्डों में दुकानें रिक्त हैं।

17 नवम्बर 2025 को सायं 5.00 बजे तक जमा करवाए जा सकेंगे आवेदन पत्र
डीएसओ श्री नरेश शर्मा ने बताया कि इन सभी रिक्त एवं नवसृजित उचित मूल्य दुकानों हेतु आवेदन पत्र दिनांक 17 नवम्बर 2025 को सायं 5.00 बजे तक कलेक्ट्रेट परिसर स्थित जिला रसद अधिकारी कार्यालय से 100/- रुपये का भारतीय पोस्टल ऑर्डर जिला रसद अधिकारी, बीकानेर के पक्ष में प्रस्तुत कर प्राप्त किए जा सकते हैं एवं भरे हुए आवेदन-पत्र को जमा करवाने की अंतिम तिथि भी 17 नवम्बर 2025 को सायं 5.00 बजे रखी गई है।

विभागीय वेबसाईट पर विस्तृत जानकारी है उपलब्ध
जिला रसद अधिकारी ने बताया कि चयन मापदंड एवं अन्य दिशा-निर्देश तथा रिक्त एवं नवसृजित उचित मूल्य दुकानों के संबंध में विस्तृत जानकारी विभागीय वेबसाईट व जिला रसद कार्यालय बीकानेर में अवलोकन हेतु उपलब्ध है। उक्त रिक्तियों में कमी,वृद्धि, संशोधन कार्यालय द्वारा किया जा सकता है तथा रिक्तियों को भरने या नहीं भरने के संबंध में कार्यालय का निर्णय सुरक्षित रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

home होम live_tv लाइव टीवी
WhatsApp sports_cricket क्रिकेट subscriptions यूट्यूब