श्रीडूंगरगढ़ टुडे 18 अक्टूबर 2025
केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल शुक्रवार को दिनभर श्रीडूंगरगढ़ के दौरे पर रहें। विभिन्न आयोजनों के बाद वे देर शाम गांव जालबसर जीएसएस लोकार्पण के लिए पहुंचे। इस दौरान क्षेत्र के गांव बिरमसर के युवाओं व ग्रमीणों ने अभाविप के पूर्व नगर मंत्री लालचन्द गोयल के नेतृत्व में केंद्रीय कानून मंत्री को राउप्रावि में 3 जर्जरों कमरों का नवीनीकरण करवाने व नए कमरे बनवाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा युवाओं ने बताया कि राउमावि में विधार्थियों के बैठने के लिए कमरों की संख्या 6 है। जिसमें से 3 कमरे जर्जर हालत में है, ऐसे में बच्चों को खुले मैदान में बिठाया जाता है। सर्दी व गर्मियो में यहीं उनकी कक्षाएं लग रही है। ऐसे में युवाओं में जल्द नए कमरे बनावाने की मांग करते हुए कहा कि शिक्षा आज की मूलभूत सुविधाओं में सबसे जरूरी है।

