Menu
श्री गोपाल गौशाला दुलचासर में दीपावली के पर्व पर भामाशाहों ने की गौसेवा लगाया खल मूंग चुरी का भोग  |  केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल सहित अनेक भाजपा नेता पहुंचे  गुसाईंसर बड़ा,विधायक सारस्वत के परिवार को दी सांत्वना  |  पढ़े दो खबरें एक साथ एक क्लीक में  |  सुबह देश और राज्यों से बड़ी खबरें एक साथ  |  22 अक्टूबर 2025 बुधवार गोवर्धन पूजा की हार्दिक शुभकानमाओं के साथ देखें आज का पंचांग व राशिफ़ल सहित विशेष जानकारियां पंडित नरेश सारस्वत रिड़ी के साथ  | 

श्री क्षत्रिय युवक संघ का सात दिवसीय संस्कारमयी शिविर संपन्न,85 शिविरार्थियों ने सीखा क्षत्रियोचित जीवन जीने का पाठ

Post BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost Banner

श्रीडूंगरगढ़ टुडे 18 अक्टूबर 2025

बीकानेर संभाग के श्रीडूंगरगढ़ प्रांत में रामसा पीर शिक्षण संस्थान,झंझेऊ में श्री क्षत्रिय युवक संघ के शिविर 12 से 18 तक आयोजित शिविर शनिवार को सम्पन्न हुआ शिविर में बीकानेर संभाग सहित विभिन्न स्थानों के 85 शिविरार्थियों ने सामुहिक संस्कारमयी कार्यप्रणाली पर आधारित प्रशिक्षण प्राप्त किया

शिविर संचालन संघ के केंद्रीय कार्यकारी गजेन्द्र सिंह आऊ ने शिविर के विदाई संदेश में बताया कि सात दिनों तक   सामुहिक अभ्यास के माध्यम  से क्षत्रियोचित जीवन जीने हेतु गीतानुसार संस्कारित होने का व्यावहारिक अनुभव प्राप्त हुआ है।, संघ का उद्देश्य  सद्गुणों का विकास करना है तथा दुर्गुणों का विनाश करना है,संघ पिछले लगभग 80वर्षों से समाज में सामुहिक संस्कारमयी कर्मप्रणाली द्वारा युवक-युवतियों में संस्कार निर्माण का कार्य निरंतर कर रहा है,उन्होंने कहा कि  ऐतिहासिक महापुरुषों का जीवन वृत्त हमारा प्रेरणास्रोत है, हमने यहां समय का त्याग किया है त्याग का भाव हमें हमारी पूर्वजों की परंपरा से मिला है,हमे संघ द्वारा बताए गए मार्ग पर चलने के लिए शारीरिक बल के साथ ईष्ट बल व मनोबल को मजबूत बनाए रखना है, व्यक्तिगत हितों को समाज हित में बदलकर कार्य करना हजाग्रति ही व्यक्तिगत कमियों को दूर करने का माध्यम है, ध्येय निष्ठा के प्रति अपने कर्तव्यों व उत्तरदायित्वों का निर्वहन करना है , संसार के विषमय वातावरण से बचाए रखना है,संघ की शिक्षा हमारे व्यवहार में आनी चाहिए इसलिए हमें स्वयं को संघ से जोड़े रखने के लिए सदैव शाखाओं व शिविरों में निरंतर जुड़े रहना आवश्यक है।

शिविर के दौरान 17 अक्टूबर को द्वितीय संघप्रमुख श्रद्धेयश्री आयुवान सिंह हुडील जयंती आयोजित मनाई  गई जिसमें केंद्रीय कार्यकारी गजेन्द्र सिंह आऊ ने हुडील के जीवन परिचय व संघ व समाज के प्रति उनके योगदान पर प्रकाश डाला व बताया वे सदैव युवाओं लिए प्रेरणास्रोत रहेंगे

शिविर में झंझेऊ,पुन्दलसर,लखासर,धर्मास,मिंगसरिया, नोखागांव,श्रीडूंगरगढ़,बीकानेर शहर,पेथड़ासर,कोलासर धूपालिया,हिसार प्रांत(हरियाणा),चूरू प्रांत के पायली नूंवा,गौरीसर, जयपुर,सीकर, जैसलमेर ,नागौर सहित  अनेक स्थानों से स्वयंसेवकों ने शिविर में भाग लिया

बीकानेर संभाग प्रमुख रेवंतसिंह जाखासर अपने सहयोगियों सहित शिविर में उपस्थित रहे।आयोजन की
समस्त व्यवस्थाएं  झंझेऊ ग्रामवासियों के सहयोग द्वारा  की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

home होम live_tv लाइव टीवी
WhatsApp sports_cricket क्रिकेट subscriptions यूट्यूब