श्रीडूंगरगढ़ टुडे 21 अक्टूबर 2025
जिले के मोहनगढ़ कस्बे से करीब 6 किलोमीटर दूर नई मंडी में मंगलवार सुबह दो शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान श्रीडूंगरगढ़ के क्षेत्र के गवार गम के अनाज व्यापारी 60 वर्षिय मदनलाल (निवासी सेरूणा और उनके मुनीम रेवंतराम (निवासी बिग्गा के रूप में हुई है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, दीपावली की रात दोनों की धारदार हथियार से गले रेतकर हत्या कर दी गई।
मंगलवार सुबह लगभग 8:30 बजे स्थानीय हनुमान मंदिर के पुजारी ने दुकान के पास खून से लथपथ शव देखकर पुलिस को सूचना दी। पुजारी ने बताया कि वह आरती के बाद दिवाली की शुभकामनाएं देने व्यापारी की दुकान पर पहुंचा था। वहां बाहर बकरियां खड़ी थीं, जिन्हें हटाने पर उसने अंदर दोनों के शव देखे।
सूचना मिलते ही मोहनगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि मदनलाल ने सोमवार शाम लगभग 5 बजे अपनी अल्टो कार में पेट्रोल भरवाया था, ताकि पूजा के बाद दोनों गांव लौट सकें। आशंका है कि हत्या के बाद आरोपी उसी कार को लेकर फरार हो गए।
इस दोहरे हत्याकांड से मोहनगढ़ और आसपास के क्षेत्रों में दहशत और आक्रोश व्याप्त है। स्थानीय व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन से हत्या की गुत्थी सुलझाने और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। पुलिस ने आसपास के इलाकों में नाकाबंदी कर वाहन की तलाश शुरू कर दी है।