श्रीडूंगरगढ़ टुडे 21 अक्टूबर 2025
सोमवार को देशभर दीपावली का त्योहार धूमधाम से मनाया गया वहीं श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव बिग्गाबास रामसरा के युवाओं ने इस पर्व को देशभक्ति की भावना के साथ मनाते हुए शहीदों को नमन किया। गांव स्थित शहीद कैप्टन चंद्र चौधरी स्मारक पर युवाओं ने दीप जलाए और “शहीद अमर रहें” तथा “भारत माता की जय” के गगनभेदी नारे लगाए। इस दौरान वातावरण देशभक्ति से सराबोर हो उठा। आयोजन में रामकरण जाखड़ ने कहा कि देश की आज़ादी और अखंडता के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले वीरों की कीर्ति अमर है, और हर पर्व पर हमें उन्हें याद करना चाहिए। दीपावली के अवसर पर शहीद स्मारक पर दीप जलाकर यही संदेश दिया गया। इस मौके पर पीटीआई रामप्रताप जाखड़, कालूराम सहू, दिनेश जाखड़, प्रदीप, रामप्रताप,हेमाराम जिनागल, ताराचंद, हरवीर रामा जाखड़ सहित अनेक युवा उपस्थित रहे।

